देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के. राजू को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर वरीय कांग्रेस नेता दिनेशानंद झा ने उन्हें बधाई देते हुए झारखंड की भूमि पर स्वागत और अभिनंदन किया है। वरीय कांग्रेस नेता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आलाकमान ने संगठन के सच्चे शिल्पी और कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने वाले व्यक्ति को झारखंड की कमान सौंपी है। निश्चित रूप से इस निर्णय का सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा। झारखंड में कांग्रेस का संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि प्रभारी को बाबा वैद्यनाथ की धरती पर जब आगमन हो, भव्यता से उनका स्वागत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रभारी गुलाम अहमद मीर को भी विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए झारखंड के इतिहास में कांग्रेस के सफल...