देवघर, फरवरी 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेशानंद झा ने लोहरदगा सांसद सह देवीपुर एम्स प्रबंध समिति के सदस्य सुखदेव भगत के देवघर आगमन पर उनसे मुलाकात की और बाबा वैद्यनाथ की तस्वीर उन्हें भेंट की। मौके पर दिनेशानंद ने सांसद से एम्स में मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि एम्स में अभी तक इमरजेंसी चालू नहीं हुई है। इस कारण लोगों को विषम परिस्थिति में इलाज करने के लिए दुर्गापुर, कोलकाता, पटना जाना पड़ता है। इसलिए एम्स में इमरजेंसी के साथ-साथ अन्य सुविधाएं शीघ्र चालू हो। सांसद सुखदेव भगत एम्स की प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेने के लिए देवघर आए थे। उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण में जिन लोगों की जमीन गई है, उन्हें वहां प्राथमिकता के आधार पर नौकरी मिले। इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगा...