देवघर, मई 25 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। पाथरोल पंचायत के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. आनंद कुमार चंद्रा का शुक्रवार 3 बजे निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इस दु:खद घटना की खबर सुनते ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शबाना खातून और फैयाज कैसर मृतक के पाथरोल आवास पहुंच कर मृतक के पार्थिक शरीर पर कांग्रेस का झंडाओढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजली दी और मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। मौके पर शबाना खातून ने कहा कि डॉ.आनंद चंद्रा का जाना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। वहीं फैयाज कैसर ने कहा कि अपने एनएसयूआई समय से ही डॉ. आनंद चंद्रा के साथ पार्टी में काम करने का अनुभव लिया हूं वह काफी ईमानदार और मेहनती थे। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटी, और एक बेटा व भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए। मौके पर मधुपुर ...