हापुड़, अक्टूबर 6 -- कांग्रेस नेता नरेश भाटी द्वारा पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के पिलखुवा आगमन पर काले झंडे दिखाने की घोषणा करने पर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता को कोतवाली में बैठा लिया। इसकी सूचना मिलने पर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए थे। बाद में पुलिस ने कांग्रेस नेता को छोड़ दिया। पिलखुवा में दशहरा, दीपवाली मिलन समारोह और सह भोज कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह थे। कांग्रेस नेता नरेश भाटी को पूर्व सांसद के जनपद में आगमन की जानकारी मिली तो उन्होंने काले झंडे दिखाने की घोषणा कर दी। कोतवाली पुलिस रविवार सुबह को नरेश भाटी को आवास पर पहुंची और उन्हें कोतवाली ले आई। नरेश भ...