रांची, दिसम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। कर्रा थाना क्षेत्र के गुयू जंगल में 22 दिसंबर को आदिवासी कांग्रेस के महासचिव सुमित तिग्गा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में खूंटी पुलिस ने गुयू निवासी संजय बालमुचू और दशरथ मुंडा को गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल जब्त किया है। अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि सुमित तिग्गा की हत्या जमीन के कारोबार में पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी। सुमित तिग्गा और आरोपी संजय बालमुचू मिलकर जमीन का कारोबार करते थे। किसी जमीन के काम के बदले में मिले 85 हजार रुपये के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसके चलते संजय बालमुचू ने सुमित तिग्गा को गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात के समय दशरथ मु...