मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। स्टेशन रोड स्थित रवि आटोमोबाइल की शिकायत की जांच में जनसुविधाओं की कमी पाई गई है। कांग्रेस नेता सुधीर पाठक ने 30 अगस्त को शिकायत में कहा था कि रवि आटो मोबाइल पर स्वच्छ शौचालय, पीने के पानी, निशुल्क हवा और स्टाफ द्वारा अभद्र आचरण हमला करने की शिकायत की थी। आईजीआरएस में हुई शिकायत के बाद निस्तारण किया तो शिकायतकर्ता ने इसमें असंतुष्ट फीडबैक दे दिया। पूर्ति निरीक्षक ने अपनी जांच रिपोर्ट में पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा की सुविधा होने के बाद भी वह क्रियाशील नहीं है जन सामान्य को आवश्यक सुविधाएं नहीं प्रदान की जा रही हैं। पंप स्वामी का कृत्य मार्केटिंग डिसिपलिन गाइड लाइन का उल्लंघन है। उन्होंने बीपीसीएल के सेल्स ऑफीसर को अनियमितताओं के संबंध मे कार्रवाई को लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...