अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र की ज्वालापुरी चौकी के पास रविवार रात कांग्रेस नेता गोपाल मिश्रा की ममेरी बहन ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। उनका शव घर की तीसरी मंजिल पर फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित महिलाओं की पुलिस से नोकझोंक हुई। रात में जैसे-तैसे पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत किया। साथ ही दुकानदार पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उधर, सोमवार दोपहर बाद फिर से महिलाएं महिला की ससुराल पहुंच गईं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगी। इस दौरान जीटी रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर उनको हटाया। सासनीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी म...