संभल, नवम्बर 28 -- कांग्रेस नेता इमरान मसूद के विवादित बयान के खिलाफ शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एमपी-एमएलए कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। यह याचिका बहजोई निवासी और वर्तमान में दिल्ली में रह रहीं सिमरन गुप्ता ने दाखिल की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इमरान मसूद ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की तुलना आतंकी संगठन हमास से करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं। थाना बहजोई के ऊपर कोट कालीमंदिर रोड बहजोई व हाल निवासी दिल्ली सिमरन गुप्ता ने बताया कि सांसद इमरान मसूद द्वारा देश के स्वतंत्रता सैनानी वीर भगत सिंह की तुलना हमास जैसे आतंकी संगठन से कर देश के तमाम शहीदों का अपमान अपने बयानों के माध्यम से किया जा रहा था। अपने बयानों में सांसद द्वारा शहीद भगत सिंह को हमास के आतंकियों जैसा बत...