रुद्रपुर, जुलाई 30 -- रुद्रपुर। सावन माह में चल रहे "घर-घर तुलसी अभियान" के तहत मंगलवार को आजाद नगर ट्रांजिट कैंप में 500 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा की तबीयत खराब होने के कारण कार्यक्रम की कमान कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने संभाली। उन्होंने शेरावाली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सैकड़ों महिलाओं को तुलसी के पौधे वितरित किए। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी अध्यक्ष पूरनलाल राठौर और सुदर्शन शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, रामवीर सिंह, अरविंद सक्सेना, दिनेश मौर्य, रविंद्र गुप्ता, कुंतेश, मीरा, सरोज, ममता, मिथिलेश, लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...