प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित नौ लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की ओर से दर्ज नई एफआईआर को 'मोदी और शाह की बदले की राजनीति' बताया। वार्ष्णेय ने कहा कि यह एफआईआर ईडी की उस शिकायत पर आधारित है, जिसमें वर्षों की जांच के बावजूद कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि 2022 में राहुल गांधी से 50 घंटे और सोनिया गांधी से 12 घंटे पूछताछ हुई, किंतु ईडी चार्जशीट तक दाखिल नहीं कर सकी। मामला राउज एवेन्यू कोर्ट में लंबित है और कई बार फैसला टल चुका है। वार्ष्णेय ने इसे सत्ता की शरारतपूर्ण चाल कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...