गढ़वा, फरवरी 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कांग्रेस चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रंका प्रखंड के कई गांवों में जिलाध्यक्ष औबेदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। उस दौरान रंका प्रखंड के बांदु, चूतरु, जोगी खुरा, केदाल गांव में जिलाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर त्वरित समाधान के दिशा में पहल भी किया जा रहा है। साथ ही सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में यह एक अच्छी पहल है। गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी बेहतर कार्य कर रही है और जनता का समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा रहा ...