सिमडेगा, सितम्बर 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कांग्रेस के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं एआईसीसी पर्यवेक्षक एच.एस. लक्की, पूर्व विधायक सह पर्यवेक्षक जय प्रकाश गुप्ता, विधायक भूषण बाड़ा, पर्यवेक्षक डॉ. अजय शाहदेव शनिवार को कई लोगों के घर पहुंचे। मौके पर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष स्व रामनारायण रोहिला की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर पूरे परिवार से भेंट की। साथ ही धैर्य और साहस बनाये रखने की अपील की। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस परिवार साथ खड़ा है। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने साबिर खान के पुत्र सूफियान खान के असामयिक निधन पर उनके घर पहुंच परिजनों से भेंट कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही परिजनों को ढांढ़स बंधाया। वहीं शकील अहमद के छोटे भाई शामी अहमद के निधन पर उनके परिवार से मिले और ढाँढस बंधाया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि डी.डी. सिंह, एजाज ख़ान...