देवघर, जून 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट ए 1171 के दुर्घटना ग्रस्त होने की घटना ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है। इस दु:खद हादसे में 12 क्रू मेंबर के साथ 242 यात्री सवार थे। अब तक की सूचना के आधार पर विमान में चालक दल समेत सवार 242 यात्रियों में तथा एमजी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ एवं छात्रों को लेकर 204 जान चली गई है। इस त्रासदी पर देवघर जिला कांग्रेस ने दु:ख जताते हुए सभी व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। देवघर जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने कहा कि अहमदाबाद से लंदन जा रही इस विमान हादसे में एक अपूरणीय क्षति हुई है। इसका दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने दु:ख जताते हुए कहा कि...