बागेश्वर, दिसम्बर 1 -- अपनी लंबित मांगों को लेकर अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री कर्मचारियों का क्रमिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपना समर्थन किया। यहां हुई सभा में सभी ने फैक्ट्री प्रबंधन और शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। सोमवार को फैक्ट्री कर्मी भगवत सिंह, महेंद्र कुमार टम्टा, तारा चंद्र तथा शिवलाल क्रमिक अनशन पर बैठे। उनके समर्थन में कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट, राजेंद्र टंगड़िया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री क्षेत्र की सबसे पुरा...