गुमला, मई 2 -- कामडारा प्रतिनिधि। कांग्रेसी नेताओं ने बम्हनी गांव के सड़क किनारे बन रहे गार्डवाल में अनियमितता की शिकायत करते बीडीओ जोसफ कंडुलना को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसी नेताओं ने कामडारा के रामतोल्या पंचायत के बम्हनी में निर्माणाधीन गार्डवाल निर्माण में अनियमिता-लापरवाही की शिकायत की। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि बगैर पत्थर सोलिंग के ढलाई कर दीवाल खड़ा किया जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने जांच व कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में अजीत केरकेट्टा,अजीत गुड़िया व सुनीता टोपनो शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...