औरंगाबाद, जून 2 -- औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सोमवार को रमेश चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला के एक गांव की नौ वर्षीय बच्ची के साथ रेप और हत्या की अमानवीय घटना घटी है। कहा कि बिहार में जंगलराज चल रहा है और अपराधियों में कानून का भय नहीं है। कहा कि बच्ची को इलाज के लिए पीएमसीएच में ले जाया गया था लेकिन वहां इलाज नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बच्ची की जान चली गई। इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि बिहार में अपराधियों को खुली छूट दे दी गई है। हत्या और लूट की घटनाएं घटित हो रही हैं और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान सरकार से इस्तीफे की भी मांग की। इस अवसर पर कांग्...