रुद्रपुर, जुलाई 9 -- सितारगंज। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को सितारगंज के करन गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में धामी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल को विफल बताते हुए कहा कि राज्य में रोजगार नहीं मिलने से पर्वतीय क्षेत्र ही नहीं, तराई क्षेत्र से भी युवाओं का पलायन हो गया। स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। बेरोजगारी, पलायन, महिला अपराध, चारधाम में अव्यवस्था, भाजपा सांसद, विधायक और पदाधिकारी सरकार की विफलताओं को उजागर कर रहे हैं। कहा कि सरकार का ध्यान खनन व शराब तक ही रह गया है। सरकार ने खनन माफिया को संरक्षण देने का काम किया। राज्य में लंबे समय से कार्यरत उपनल, आशा, आंगनबाड़ी कर्मियों की अनदेखी और पेंशन योजना में कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न किया गया। क्लस्टर स्कूल के नाम पर सरकार स्कूलों को बंद करने पर आमादा है। पलायन आयोग ...