गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री डॉ. सैय्यद जमाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. रत्नेश ठाकुर भट्ट ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए आंदोलन की ऐतिहासिक भूमिका को स्मरण किया। 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिए गए ऐतिहासिक नारे 'अंग्रेजों भारत छोड़ो की 83वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसकी पूर्व संध्या पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं डॉ सैय्यद जमाल और डॉ रत्नेश ठाकुर भट्ट ने स्वतंत्रता आंदोलन के महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताओं ने कहा कि इस दिन को याद करना न केवल इतिहास का सम्मान है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता के संघर्ष और बलिदान से रूबरू कराना भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...