रांची, मार्च 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति की बैठक कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई। झारखंड विधानसभा के चुनावों में पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता का मामला जिलाध्यक्ष और पार्टी के प्रत्याशी की ओर से समिति के संज्ञान में लाया गया था। इस पर समिति ने इन नेताओं से अपना-अपना स्पष्टीकरण मांगा था। प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा बताया कि संपन्न हुई बैठक में समिति ने यह निर्णय लिया कि लातेहार के पप्पू पासवान, सलाम अंसारी, धनबाद के इम्तियाज अली, पलामू के लक्ष्मी नारायण तिवारी के द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को स्वीकार करते हुए यह चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में अनुशासनहीनता माफ नहीं की जाएगी। वहीं, लोहरदगा के पार्टी प...