लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रुद्रदमन सिंह बब्लू व पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने कल्याण सिंह वार्ड में हो रहे भीषण जलभराव से निजात के लिए सोमवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। नेताओं ने कहा कि कल्याण सिंह वार्ड के कई मोहल्लों में भीषण जल भराव है। सीवर लाइनों के उफनाने से सदरौना व कांशीराम कालोनी में काफी जल भराव है। इसकी वजह से लोग परेशान हैं। नगर आयुक्त से मदद करने की गुहार लगायी। मुकेश सिंह ने चौहान ने कहा कि नगर आयुक्त ने जोन छह के जोनल अधिकारी झिल्लू राम को मौके पर जाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...