बिहारशरीफ, जून 13 -- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन प्राचार्य पर अतिपिछड़ा विरोधी मानसिकता का लगाया आरोप बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नूरसराय डायट में हुए यौन उत्पीड़न का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण पंडित व अखिल भारतीय अति पिछड़ा अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक कुमार बिन्देश्वर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व शोध एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। नेताओं ने डायट के प्राचार्य पर अतिपिछड़ा विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है। आवेदन के अनुसार नौ जून को उनके द्वारा दिये गये ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी का गठन किया गया। इसमें मेस कर्मियों, सुरक्षा गार्ड व ...