रांची, अगस्त 10 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुरहू प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया गया। इस दौरान मुरहू प्रखंड अंतर्गत जाते, हासाबेड़ा, मामईल, बिंदा, गुल्लू, रूमतकेल, कोनवा आदि गांव का दौरा किया गया। मौके पर पार्टी के लोग उन गांवों के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। इस बीच ग्रामीणों ने जमीन संबंधी ऑनलाइन रसीद की समस्या, रोड और नाली की समस्या, जमीन विवाद की समस्या, बताई। गांव के लोगों का कहना है रोड नहीं रहने के कारण बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्वास्थ्य संबंधी भी समस्याएं होती हैं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील संगा, जिला महासचिव सयूम अंसारी, जिला सचिव साबिर अंसारी, अलोक रितेश डूगडूग, रोशन सोय मूरूम, वीर सिंह मुंडा सहित अन्य मौजूद...