खगडि़या, अगस्त 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अंचल के रहीमपुर मध्य पंचायत के चम्मन टोला, बाबा टोला, मोरकाही, नन्हकू मंडल टोला, अम्बा, कल्लर टोला और दुर्गापुर, रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के जंगली टोला,बरखंडी टोला सहित कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का कांग्रेस नेताओं के दल ने सोमवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। पीड़ितों ने बताया कि अब तक जिला प्रशासन द्वारा कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिसके कारण उन्हें गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार अविनाश ने रहीमपुर मध्य सहित रहीमपुर की तीनों पंचायत, नगर के बलुआही और मानसी प्रखंड के मटिहानी को पूर्ण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मां...