भागलपुर, मई 29 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता कांग्रेस की ओर से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को जनसंवाद आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित एआईसीसी अनुसंधान प्रभारी और बिहार विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र प्रभारी अमिताभ दुबे, प्रवक्ता आनन्द माधव ने कमरगंज और सुल्तानगंज गंगा घाट स्थित गंगा दर्शन आश्रम में लोगों की समस्याओं को कलमबद्ध किया गया। आनन्द माधव ने बताया कि जन संवाद में लोगों की समस्या सुनी गई। हमारी सरकार बनी तो जन संवाद में आई समस्या पुनरावलोकन किया जाएगा। इस दौरान जिला परिषद सदस्य आशा जायसवाल मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...