सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज प्रदेश समन्यवक दिलीप तिर्की ने केशलपुर पंचायत का भ्रमण किया। मौके पर संगठन के अमृत सोरेंग और अन्ना तिर्की भी उपस्थित थे। कांग्रेस नेताओ ने नवाटोली, कोनोटोली और टंगराटोली गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनी। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या होने की जानकारी दी। इसके अलावे कई वृद्धों ने वृद्धा पेंशन का भुगतान बंद कर दिए जाने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों की शिकायत पर दिलीप तिर्की ने कहा कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए वरीय अधिकारियों से मिलकर बात की जाएगी। साथ ही साथ दिलीप तिर्की ने वृद्धा पेंशन बंद किए जाने के संबंध में फोन पर बात कर जानकारी ली। जिसपर बताया गया कि आधार कार्ड में उम्र गलत अंकित होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है...