गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जाने वाली 'वोट चोर गद्दी छोड़' महारैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा कांग्रेस ने कमर कस ली है। गुरुवार को बादशाहपुर स्थित वाटिका चौक के निकट कांग्रेस जिला ग्रामीण कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें महारैली की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सह- प्रभारी जितेंद्र भगेल, और कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करत...