जमशेदपुर, जून 3 -- जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेतागण के नेतृत्व में जिले के एसएसपी पीयूष पाण्डेय से मंगलवार को मिला। उन्होंने नव नियुक्ति एसएसपी को गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया।जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने इस अनौपचारिक मुलाकात में एसएसपी का ध्यान जिले की विधि व्यवस्था की ओर आकृष्ट किया। कहा, विधि व्यवस्था दुरुस्त रखा जाए ताकि आम नागरिकों और व्यवसायियों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में वाहनों की संख्या काफी अधिक है। इसलिए सुगम यातायात के साथ-साथ पार्किंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि चेकिंग के नाम पर जमशेदपुर में माहौल खराब हो रहा है। इस विषय पर संवेदनशीलता जरूरी है। ताकि आम जनता का विश्वास...