देहरादून, फरवरी 14 -- मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ही नेताओं की अनर्गल बयानबाजी से परेशान कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं को जुबान पर लगाम लगाने के लिए अब निर्देश जारी करने पड़े हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बाकायदा सभी बड़े नेताओं को पत्र जारी कर अपनी बात और संगठन हित में अपने सुझाव केवल पार्टी के उचित फोरम पर रखने का अनुरोध किया है। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से सभी वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश, जिला, ब्लॉक, नगर कांग्रेस के सभी नेताओं को इस संबंध में पत्र भेजा गया। माहरा के अनुसार, वर्तमान में कुछ वरिष्ठ साथी अपनी बात एवं सुझाव पार्टी के उचित फोरम में रखने के बजाय इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर रहे हैं। इस प्रकार की सार्वजनिक बयानबाजी एवं टिप्पणियां पार्टी को नुकसान ...