सिमडेगा, जून 16 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के घोड़ीटोल लतापनी जंगल से बरामद सुशील बा नामक ग्रामीण का अंतिम संस्कार कांग्रेस नेताओं के सहयोग से किया गया। बताया गया कि आर्थिक तंगी के कारण सुशील बा के परिजन शव को पैतृक आवास ले जाने में परेशान थे। परिजनो के परेशान होने की सूचना सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज को मिली। तीनों कांग्रेस नेताओं ने तुरंत शव को अंतिम संस्कार हेतू घर भेजने की व्यवस्था की। इनके द्वारा परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया गया। इधर विधायक प्रतिनिधि समी आलम ने अंचालाधिकारी को भी फोन कर मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ देने की बात कही। जिसपर अंचलाधिकारी ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। शव के अंतिम संस्कार कराने में प्रमुख बिपिन मिंज के अलावे वारिश रजा, सरताज खान, अनुपम क...