आगरा, अगस्त 8 -- थाना फतेहपुर सीकरी के पांच साल पुराने मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दायर अपील पर शुक्रवार को दोनों पक्षों की ओर से बहस हुई। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट लोकेश कुमार ने आदेश के लिए 20 अगस्त की तारीख तय की। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। उनकी ओर से हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र दिया गया। अभियोजन पक्ष से एडीजीसी प्रदीप शर्मा और मोहित पाल ने बहस की और तर्क पेश किए। कांग्रेस नेताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा, संतोष दीक्षित और आरएस मौर्या ने दलीलें दीं। मामला 19 मई 2020 का है, जब वादी एसआई जितेंद्र कुमार गौतम ने थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि कांग्रेस नेता आगरा-भरतपुर बॉर्डर पर बस प्रवेश...