आगरा, अगस्त 7 -- थाना फतेहपुर सीकरी के पांच साल पुराने मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर एवं पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के विरुद्ध प्रस्तुत अपील पर अदालत में शुक्रवार को सुनवाई होगी। घटना 19 मई 2020 की है। वादी एसआई जितेंद्र कुमार गौतम ने थाना फतेहपुर सीकरी पर मुकदमा दर्ज कराया था कि कांग्रेस के नेता आगरा-भरतपुर बॉर्डर पर बस प्रवेश कराने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस द्वारा कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास करने पर वह नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस नेताओं के मुंह पर मास्क नहीं लगे थे और न ही उचित दूरी बनाए हुए थे। मुकदमे में कोर्ट ने 29 अप्रैल 23 को साक्ष्य के अभाव में तीनों कांग्रेसी नेताओं को बरी कर दिया था। उक्त निर्णय के विरुद्ध अभियोजन द्वारा सितंबर 23 में सत्र न्यायालय में अपील प्रस्तुत की गई...