हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 21 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। सोमवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए भाजपा सांसद ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का बिहार में कोई वजूद नहीं बचा है। चुनावी वर्ष में कांग्रेस नेताओं का बिहार आना केवल राजनीतिक तमाशा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को उनका गठबंधन ही नेता नहीं मानता है। जिनकी विचारधारा और नीति स्पष्ट नहीं है, वे खुद तय नहीं कर पा रहे कि कौन नेतृत्वकर्ता हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्षों में हजारों करोड़ के निवेश से बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया गया है। आने वाले पांच साल बिहार के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को जीवनभर प्रताड़ित किया। एनसीईआरटी की किताबों में द...