नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- पूर्व विधायक मोहम्मद मुकीम को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर कर दिया है। खास बात है कि कांग्रेस का यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब कुछ दिन पहले ही मुकीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उम्र समेत कई मुद्दे उठाए थे। इस संबंध में उन्होंने राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा था। पूर्व विधायक पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर कार्रवाई की गई है।कांग्रेस की हार का सिलसिला बरकार मुकीम ने लिखा, 'अगर हम अभी नहीं जागे, तो हम विरासत में मिली कांग्रेस को खोने का जोखिम उठाएंगे।' उन्होंने कहा, 'मैडम... आज देश और ओडिशा में पार्टी की जो हालत है, वो चिंतित करने वाली, दिल दुखाने वाली और हमारे जैसे वफादार कार्यकर्ताओं के लिए अहसनीय है। ओडिशा में हमने 6 लगातार हार देखी और राष्ट्रीय स्तर पर हमें एक क...