जमुई, मई 24 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी द्वारा खैरा प्रखंड अंतर्गत धरमपूर, गोगा पुर मिल्की, डुमर कोला, ठेकहि और अमारी गांवों के साथ-साथ टिटहिया, हिरनी पंचायत में सामुदायिक विशेष बैठक कर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के निचले तबकों, वंचित वर्गों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और किसानों से सीधा संवाद स्थापित करना था। ताकि उनकी वास्तविक समस्याओं को जमीनी स्तर पर सुना जा सके। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी ने ग्रामीण समुदायों से मुलाकात कर उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थितियों की जानकारी ली। बैठक के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की भारी कमी, शिक्षा का अभाव, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, सड़कों व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसी गंभीर समस्याएं बनी हुई ह...