पटना, मई 6 -- स्वास्थ्य और विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध के नाम पर कांग्रेस देश और देश की सेना का अपमान कर रही है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा लड़ाकू विमान राफेल को खिलौना बनाकर प्रस्तुत करना भारतीय सेना के शौर्य और देश का अपमान है। श्री पांडेय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की बचकानी हरकत से केवल देश का ही मजाक और अपमान नहीं हो रहा है, बल्कि परोक्ष-अपरोक्ष रूप से दुश्मन देश पाकिस्तान को भी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा है कि पकिस्तानपरस्ती में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान हो या मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में इनपुट पर की गई टिप्पणी घोर आपत्तिजनक है। ...