रुडकी, सितम्बर 18 -- इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। केवल कांग्रेस ही देश में संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। जानबूझकर भाजपा युवाओं से नौकरियां छीन रही है। शिक्षा महंगी कर दी गई है। किसान, छोटे कारोबारी भी देश में परेशान बने हैं। खटका में गुरुवार को आम्बेडकर भवन में आयोजित बैठक के दौरान इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने यह बात कही। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवेश कुमार, सतीश कुमार, जोगेंद्र,भूपेंदर बंसल खटका, मोहित खटका, प्रियांशु, सानू, अमित, राजीव, अंकित, अश्वनी, ममतेश, श्रीकांत, नितिन, विशाल, अभिषेक, सौरव, रजनीश, काकुल, राजेश, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...