आजमगढ़, जुलाई 15 -- सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। सठियांव स्थित लालसा राय इंटर कालेज परिसर में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नव मनोनीत पदाधिकारियों का पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता, 17 उपाध्यक्ष, 22 महासचिव, 46 सचिव,22 ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष, दो नगर पालिका के नगर अध्यक्ष,13 नगर पंचायतों के नगर अध्यक्ष के साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, आठ उपाध्यक्ष, 11 महासचिव एवं 23 सचिवों ने पदभार ग्रहण किया। संगठन के प्रति निष्ठा, सेवा एवं समर्पण का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्य नारायण पटेल ने कहा कि कांग्रेस केवल राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि विचार, संघर्ष और सेवा की सशक्त परंपरा है। जो साथी पदभार ग्रहण कर रहे हैं, उनसे अपे...