मुरादाबाद, फरवरी 22 -- कांग्रेस दफ्तर से सटे हरे भरे पेड़ काटने की शिकायत की जांच शुरु हो गई है। शनिवार को वन विभाग के अधिकारी समेत अन्य लोग कांग्रेस दफ्तर पहुंचे और स्थिति का जाएजा लिया। वन अधिकारी ने कांग्रेस नेताओं से इस बाबत जानकारी भी हासिल की। कांग्रेसियों ने सनातनी आस्था के प्रतीक वट वृक्ष को काटने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मुरादाबाद में जिला कांग्रेस दफ्तर को जानबूझकर ध्वस्त किए जाने की शिकायत अब गंभीर हो गई है। दफ्तर के स्वरुप को मिटाने की चल रही कोशिश के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया था। सालों से नीचे की दुकान व संपत्ति पर काबिज सर्राफा व्यापारी अब इस भवन को खाली कराना चाहता है। कांग्रेस नेताओं ने दफ्तर की पानी की पाइप लाइन काटने व दफ्तर के अहाते में खड़े वट वृक्ष के अवैध कटान की शिकायतें डीएम व वन वि...