नई दिल्ली, फरवरी 11 -- लगातार चुनावी हार झेल रही कांग्रेस को अब अपनों का साथ भी नहीं मिल रहा है। इंडिया गठबंधन में कभी साथ खड़ी दिखने वाली ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अब कांग्रेस से दूरी बना ली है। टीएमसी ने कांग्रेस को अब डूबता हुआ जहाज तक कह दिया है। दोनों पार्टियों के बीच दरार तो लोकसभा चुनाव के दौरान ही पड़ गई थी, जो अब और गहरी हो गई है। अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही टीएमसी ने साफ कर दिया है कि वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले मैदान में उतरेगी।कांग्रेस अब डूबता जहाज: कीर्ति आजाद टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "हमने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सुनते ही नहीं। हमने लोकसभा चुनाव से पहले भी उन्हें बुलाया, लेक...