हजारीबाग, नवम्बर 24 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी ने टाटीझरिया प्रखंड के लिए सुरेंद्र प्रसाद यादव को प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल के निर्देश पर की गई है। सुरेंद्र प्रसाद यादव के मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वे प्रखंड में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। अपनी नियुक्ति पर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने झारखंड के पूर्व मंत्री एवं मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है और जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने पार्टी के प्रति समर्पित रहने की बात दोहर...