रांची, मई 27 -- रांची। वरीय संवाददाता अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक मंगलवार को कचहरी चौक आरटीआई भवन में कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने की। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस पार्टी ने कार्तिक उरांव के सपनों को चूर किया है। उन्होंने कहा कि कार्तिक उरांव का सपना था कि कांग्रेस में रहकर आदिवासियों की धर्म, संस्कृति और परंपरा को सुरक्षित रखते हुए संरक्षित और विकसित करना है। वे आदिवासियों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर अच्छी छवि और पहचान दिलाना चाहते थे। आरोप लगाया कि कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा से सांठगांठ करके सत्ता के लालच में सरकार चला रही है, जिस कारण आदिवासियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सिरमटोली केंद्रीय सरना स्थल के...