गंगापार, सितम्बर 11 -- वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव शमसुल कमर को मऊआइमा पुलिस ने 12 घंटे तक हाउस अरेस्ट में रखा। इस कार्रवाई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराज़गी देखी गई। मऊआइमा के सुल्तानपुर खास निवासी शमसुल कमर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर वे वाराणसी में आयोजित विरोध कार्यक्रम में भाग लेने जाना चाहते थे। लेकिन वाराणसी रवाना होने से पहले ही मऊआइमा पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया। शमसुल कमर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबा रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सच्चाई उजागर करना चाहती है, जिससे भाजपा की पोल खुल ज...