चतरा, फरवरी 17 -- चतरा, संवाददाता। चतरा रेड क्रॉस में लगातार ब्लड का अभाव सुनने में आ रहा है। इस बात की जानकारी कांग्रेस जिला महासचिव राजवीर को हुई। उन्हें बताया गया कि चतरा में किसी मरीज को बी बल्ड की जरूरत है । इस बात की जानकारी होते ही राजवीर रेड क्रॉस सोसाइटी पहुंचे और वहां आज उन्होंने रक्तदान किया और कहा कि जल्द ही और लोगों के द्वारा रक्तदान करके चतरा रेड क्रॉस में रक्त के अभाव को दूर किया जाएगा । उन्होंने रेड क्रॉस के पदाधिकारी से ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से कोई कैंप नहीं लगने की वजह से चतरा में ब्लड की कमी हो रही है । रक्तदान महादान है इसे जीवन में करते रहना चाहिए, ताकि दूसरे की जिंदगी बचाई जा सके ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...