रामगढ़, अक्टूबर 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस जिला कमेटी के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता मुकेश यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रांची के मीडिया चेयरमैन सतीश पाल मुंजनी को सौंपा है। मुकेश यादव ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में संगठन सृजन कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में झारखंड में भी जिला अध्यक्षों के मनोनयन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वे भी रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान के निर्णय का वे सम्मान करते हैं और नवमनोनीत अध्यक्ष ममता देवी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं। यादव ने आगे कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी में मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता का पद काफी महत्वपूर्ण ...