लातेहार, अक्टूबर 7 -- मनीष उपाध्याय लातेहार। कांग्रेस और झामुमो के बीच गठबंधन भले ही राज्य स्तर पर मजबूत दिख रहा हो, लेकिन लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी के गठन ने स्थानीय संतुलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले में दो विधानसभा क्षेत्र लातेहार और मनिका हैं। गठबंधन के तहत लातेहार सीट झामुमो के पास रहती है, जबकि मनिका सीट कांग्रेस के खाते में आती है। ऐसे में कांग्रेस की नई जिला कमेटी पूरी तरह मनिका विधानसभा क्षेत्र केंद्रित नज़र आ रही है, जिससे लातेहार क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में असंतोष पनप रहा है। मनिका विधानसभा का वर्चस्व, लातेहार के नेताओं को नहीं मिली जगह कांग्रेस की नवनियुक्त जिला कमेटी में नौ विंग के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश का संबंध मनिका विधानसभा से है। इनमें कामेश्वर यादव (जिलाध्यक्ष, मनिका), अमित यादव (युवा कांग्रेस, हो...