प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- कुंडा, संवाददाता। कांग्रेस हाईकमान ने गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का घेराव कर नारे लगाने की योजना बनाई। इलाके के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को वाराणसी पहुंचने को संदेश दिया। भनक लगते ही पुलिस भोर से ही सक्रिय हो गई। जिला उपाध्यक्ष समेत तीन लोगों को हाउस अरेस्ट कर लिया। जबकि कोऑर्डिनेटर पुलिस को चकमा देकर वाराणसी पहुंच गए जहां वह गिरफ्तार किए गए। कांग्रेस हाईकमान के आहवान पर वाराणसी जाने वाले कार्यकर्ताओं को रोकने को कुंडा पुलिस ने भोर से ही घेराबंदी शुरू कर दी थी। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष करुण पांडेय को उनके घर कबरियागंज में दरोगा राहुल सिंह ने पुलिस के साथ हाउस अरेस्ट कर लिया। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता आनंद पटेल निवासी चौंसा, नागेन्द्र प्रताप सिंह जमेठी को भी हाउस अरेस्ट कर...