लातेहार, सितम्बर 16 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के चयन लिए रायशुमारी खत्‍म हो गयी है। बता दें कि लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर तीन दिवसीय विशेष बैठक सह रायशुमारी का आयोजन किया गया था। अंतिम बैठक महुआडांड़ के जिला परिषद डाक बंगला आयोजित की गयी। इसमें पर्यवेक्षक सह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुनील केदार, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पर्यवेक्षक एवं राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, हिंदु न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह तथा प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद मौजूद थे। बता दें कि लातेहार जिला अध्‍यक्ष पद के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इनमें कार्यकारी अध्‍यक्ष गुंजर उरांव, जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी व युवा प्रदेश उपाध्‍यक्ष आफता...