चतरा, सितम्बर 10 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कांग्रेस में संगठनात्मक बदलावों के बीच जिला महासचिव राजवीर ने चतरा जिला अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है। युवा और पार्टी के प्रति समर्पित माने जाने वाले राजवीर, छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं और पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभा चुके हैं। एनएसयुआई से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले राजवीर ने छात्र राजनीति में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई। वह एनएसयुआई के प्रदेश संयोजक के तौर पर काम कर चुके हैं, उनका मानना है कि राजवीर के पास विभिन्न पदों पर काम करने का अनुभव है, जिससे वे जिला स्तर पर पार्टी को और अधिक संगठित कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...