गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने नेपाल की राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक संकट और बढ़ती कठिनाइयों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए नेपाल की अस्थिरता हमारे सीमावर्ती इलाक़ों को भी प्रभावित कर रही है। तिवारी ने नेपाल की राजनीतिक पार्टियों से आपसी मतभेद भुलाकर लोकतंत्र और विकास पर ध्यान देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने भारत सरकार से नेपाल के साथ सहयोग बढ़ाकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने और जनता को राहत पहुंचाने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...