कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रभारी राजू से मुलाकात की और जिले की कई अहम समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में लंबित विकास कार्य, संगठन की मजबूती, जनहित के मुद्दे और प्रशासनिक शिकायतों को प्रमुखता दी गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोडरमा जिले में पंचायत समितियों का गठन युद्धस्तर पर किया जा रहा है। अब तक 57 पंचायत समितियां बनाई जा चुकी हैं और जल्द ही बाकी का गठन भी पूरा किया जाएगा। बीएलओ नियुक्त कर फॉर्म 2 भरने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। साथ ही, जिले में बेहतर काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कांग्रेस प्रभारी राजू ने आश्वासन दिया कि जिले की समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा और संगठन जनता की आवाज़ के रूप में हर मुद्दे को प्राथमिकता देगा। मुलाकात...